#अपराध

September 16, 2024

चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली में दो गाड़िया ऐसी बरामद हुई जिसमें कोई भी चाबी लग जाती और वह चालू हो जाती। इन गाड़ियों के कारण एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जिसने पुलिस को थोड़े समय के लिए असमंजस में डाल दिया।

ठेके के बाहर से चोरी हो गई कार

हुआ यूं कि हरोली के रामपुर पुल के पास बने एक अहाता के पास से पुलिस को जानकारी मिलती है कि एक आल्टो कार गायब हो चुकी है। शिकायतकर्ता पुलिस को बताता है कि वह शाम के समय शराब पीने के लिए ठेके के पास बने अहाते में आया था। यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद अरविंद, पिता की विदाई को एकटक देखता रहा मासूम अपनी गाड़ी को उस अहाते के पास पार्क कर वह आधे घंटे के लिए अंदर गया। लेकिन जब बाहर निकलता तो गाड़ी वहां थी ही नहीं, जिसके बाद शिकायतकर्ता के होश फाक्ता हो गए।

सूबेदार के घर के बाहर खड़ी थी कार

शिकायतकर्ता ने 9:30 बजे के आसपास पुलिस थाना में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के कैमरों को खंगालने लग गई। जिसके बाद एक सीसीटीवी में आल्टो कार को देखा गया। इस दौरान पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पाया कि आल्टो कार किसी घर के बाहर पार्क है। जब मालिक के बारे में पता किया गया तो वह एक सूबेदार निकला। यह भी पढ़ें: हिमाचल के देवभक्तों को किसने बोला ‘आतंकवादी’ : FIR दर्ज- जानें डिटेल

किसी भी चाबी से चालू हो रही थी कार

ऊना के एक सूबेदार साहब के घर के बाहर खड़ी कार को देख पुलिस ने उनसे जांच पड़ताल की। सूबेदार अपनी गाड़ी समझ शिकाय़तकर्ता की गाड़ी घर लेकर आ गए थे औऱ अपनी आल्टो कार को अहाता के बाहर छोड़ गए थे। सूबेदार साहब को खुद विश्वास नहीं हो रहा था कि वे किसी और की गाड़ी को घर लेकर आए हैं। यह भी पढ़ें: रामपुर में फिर फटा बादल : उफान पर नदी-नाले, अलर्ट जारी साथ ही अचंभा तो तब हुआ जब दोनों ही गाड़ी में किसी की भी चाबी लग जा रही थी और वह चालू हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। हरोली पुलिस सूबेदार की गाड़ी को थाना ले आई, जिसके बाद सूबेदार साहब ने माफी मांगी और पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख