सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण के कारण उपजे विवाद के बीच एक व्यक्ति द्वारा हिंदूओं को जान से मारने की धमकी और गालियां देने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सिरमौर जिला में तनाव बढ़ गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया है।
सोशल मीडिया पर दी थी गालियां
इस व्यक्ति द्वारा हिंदूओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए धमकी और गालियां दी गई थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था।
जिसके बाद इस आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब निवासी अनूप अग्रवाल, विवेक, नीरज बंसल, अनुराग गुप्ता, सुरेन्द्र, गिरीश कांत ने माजरा थाना में एफआईआर कराई थी। आरोपी की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। जो कि पांवटा साहिब के पिपली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू कर्मचारियों से करेंगे मुलाकात, आज होने वाली आम सभा स्थगित
विडियो में दे रहा गंदी गंदी गालियां
एफआईआर में पांवटा साहिब के निवासियों ने शिकायत की थी कि आरोपी हिमांशु सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करमें हिमांशु गंदी गंदी गालियां भी दे रहा है।जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ताओं ने हिमांशु के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : आज शिमला पहुंच सकती हैं सोनिया गांधी, यहां जानें आने की वजह
क्या कहती है पुलिस
वहीं, आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। DSP अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।