#अपराध

December 19, 2024

हिमाचल : धर्म की आड़ में चलाता था नशे का साइड बिजनेस- ऐसे पकड़ में आया गोगा बाबा

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में लगातार नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला सिरमौर जिले से सामने आया है। जहां पुलिस की विशेष टीम ने एक आरोपी से 1.156 किलोग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

गश्त के दौरान की गई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना नाहन के SHO बृज लाल मेहता और पुलिस टीम नाहन-महीपुर सड़क पर गश्त पर तैनात थी। इस दौरान एक बाइक को जांच के लिए रोका गया और तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1.156 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 44 वर्षीय लक्ष्मी दत्त के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल की छात्रा का कमाल, नेशनल लेवल पर दिखाएगी प्रतिभा

धर्म की आड़ में चरस तस्करी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी गोगा पीर जी के भक्तों को लेकर बागड़ देश की धार्मिक यात्रा पर भी जाता था, लेकिन इसी आड़ में वह चरस तस्करी में भी संलिप्त था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने धार्मिक यात्राओं की आड़ में बाहरी राज्यों में चरस की तस्करी की थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गया युवक, नाले के पास कर रहा था फोटोग्राफी

अरेस्ट हुआ व्यक्ति है बाबा- करता है तस्करी का नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार, आरोपी के बड़ी संख्या में अनुयायी भी थे और वह इन भक्तों के बीच अपनी छवि एक धार्मिक नेता के रूप में स्थापित कर चुका था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गतिविधियों पर विशेष जांच इकाई लंबे समय से नजर रखे हुए थी। यह भी पढ़ें : विधानसभा विंटर सेशन- आज होगी सुक्खू सरकार की परीक्षा, विपक्ष का पहला ही सवाल OPS पर

मोटरसाइकिल पर तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को पुलिस ने मोटरसाइकिल (HP 71 7210) पर चरस लेकर जाते हुए पकड़ा। पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कहीं गोगा पीर जी की माढ़ी (धार्मिक स्थान) भी बनाई थी या नहीं, क्योंकि इस बारे में भी जानकारी सामने आ रही है। आरोपी की भक्तों के साथ आशीर्वाद देते हुए तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख