#अपराध

November 7, 2024

हिमाचल : पंजाबी टूरिस्ट की गुंडई- बीच सड़क रॉड से पीट डाला पिकअप चालक

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बार फिर टूरिस्ट की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। इस बार पंजाब के मोहाली से आए तीन युवकों ने कालका-शिमला हाईवे पर एक पिकअप चालक के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। यह घटना तब हुई जब पिकअप चालक की गाड़ी से उनकी कार हल्की रगड़ खा गई थी। इस रगड़ को लेकर युवकों ने चालक के साथ बर्बरता से मारपीट की और उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया।

कैसे हुआ विवाद?

बताया जा रहा है कि पंजाब के मोहाली नंबर की गाड़ी में सवार कुछ युवक शिमला घूमने आए थे। लौटते समय उनकी कार की पिकअप गाड़ी से हल्की रगड़ लग गई। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने पिकअप चालक को रोका और गाड़ी के फ्रंट शीशे को तोड़ दिया। इसके बाद इन युवकों ने पिकअप चालक पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में चालक को उसके बाजू और मुंह में गंभीर चोटें आईं और चालक का कहना है कि इस घटना में उसकी कोई गलती नहीं थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा बेचने निकले थे दो यार, होशियारी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

चालक की बाजू तोड़ी

चालक ने बताया कि उसकी बाजू में फ्रैक्चर हो गया और इस हमले के दौरान उसकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। पिकअप गाड़ी में सवार एक अन्य युवक ने बताया कि वे नालागढ़ से ब्रेड सप्लाई लेकर कोटखाई जा रहे थे और जब उनकी गाड़ी से हल्की रगड़ लगी। इस पंजाब के तीन युवकों ने बिना कारण रॉड से हमला कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हवा की सेहत खराब- 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, AQI जान चौंक जाएंगे आप

पिकअप चालक के साथ मारपीट

हमला जारी रखते हुए, इन युवकों ने पिकअप चालक को चलते हुए लगातार पीटा। जैसे ही दोनों गाड़ियां दोहरी दीवार के पास पहुंची, पिकअप चालक ने हमले से बचने के लिए अपनी गाड़ी को सुबाथू मार्ग की ओर मोड़ लिया। इस दौरान दूसरी ओर से आ रही एक कार से उनकी पिकअप टकरा गई। इसके बाद, पंजाब के मोहाली से आए तीन युवक अपनी कार से उतरे और पिकअप चालक के साथ मारपीट की। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…

तीनों युवक गिरफ्तार

हालांकि, इस दौरान दोहरी दीवार के पास पहले से ही पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार कर सपरून चौकी ले गई। चालक को भी थाने लाया गया। फिलहाल, इस मामले में आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख