शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के सेंट थामस स्कूल परिसर में चोरों ने प्रिंसिपल के कमरे में चोरी की कोशिश की। गनीमत यह रही कि चपरासी और स्टाफ की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
चोरों ने बालकनी से घुसकर लाइट जलाई
यह घटना उस समय हुई जब स्कूल प्रिंसिपल शहर से बाहर गए हुए थे। रात के समय चोर बालकनी से कमरे में घुसे और कमरे की लाइट जला दी। लाइट जलती देख पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने शोर मचाया। शोर मचाने के तुरंत बाद चपरासी और स्टाफ स्कूल के मेन भवन की ओर आगे बढ़े।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- अहंकार से भरे हैं, माफी के लायक भी नहीं
चपरासी ने की गिरफ्तारी में मदद
उधर, चपरासी राम सिंह ने कमरे में जाकर देखा कि चोर चोरी करने के इरादे से कमरे में घुसे थे। जिसके बाद वह प्रिंसिपल के कमरे में चोर को पकड़ने के लिए जा पहुंचे। जैसे ही चोरों ने चपरासी और स्टाफ को देखा, वे भागने लगे। एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : सरकार का कमाल! HRTC के 96 फीसदी रूट घाटे में- फिर भी समय पर मिल रहा वेतन
पुलिस ने मामला दर्ज किया
वहीं, चपरासी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फरार चोर की तलाश में जुटी हुई है।वहीं, पकड़े गए चोर से उसके साथी की जानकारी हासिल की जा रही है, ताकि उस तक भी पहुंचा जा सके।