शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित नेरवा क्षेत्र से सिगरेट की तलब में एक व्यक्ति ने दुकानदार का सिर फोड़ डाला। दुकान पर पहुंचे इस व्यक्ति ने पहले दुकानदार से सिगरेट और बीड़ी खरीदी, जब पैसे चुकाने की बारी आई तो यह कहकर मना कर दिया कि उसके पास पैसे है ही नहीं, जिसके बाद यह विवाद खड़ा हो दया।
क्या है पूरा मामला
नेरवा पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में राजेश जिंटा पुत्र राई सिंह निवासी नेरवा ने बताया कि वह अपनी दुकान पर दुकानदारी कर रहा था कि इतने में शालू उर्फ राहुल भिख्टा पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम कलारा, डाकघर और तहसील नेरवा उसकी दुकान पर आ पहु्ंचा और सिगरेट मांगी
यह भी पढ़ें: हिमाचल शर्मसार : 14 साल की बच्ची को प्रेग्नेंट कर गया रिश्तेदार
सिगरेट लेने के बाद नहीं दिए पैसे
शालू नामक युवक ने दुकानदार से सिगरेट के 4 पैकेट और बीड़ी के 4/5 बंडल मांगे। जिसके बाद दुकानदार ने उससे पैसे मांगे। जिसके बाद शालू ने जबाव दिया कि उसके पास पैसे तो नहीं है। पैसे ना देने पर शुरू हुए इस कहासुनी के बाद शालू ने ईंट उठा दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस लगाकर घर जा रहा था HRTC कंडक्टर, अज्ञात वाहन ने कुचला
सिर पर दे मारी ईंट
पैसे पर शुरू हुई बहस के बाद शालू ने दुकान पर पड़ी ईंट को उठाया और सीधे दुकानदार के सिर पर मार दी। जिससे दुकानदार घायल हो गया। जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।