शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज के सील्ड रोड क्षेत्र में एंबुलेंस चालकों द्वारा अवैध रूप से सवारियों को ढोने का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय सड़क परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को इस पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग की। जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना तक जड़ा गया।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 11 हजार विद्यार्थियों को नहीं मिली स्कॉलरशिप, जानें क्या रही वजह
बता दें कि, विभाग को लंबे समय से एंबुलेंस नियमों को दरकिनार करने की सूचना मिल रही थी। जिसमें बताया गया था कि कई एंबुलेंस रिज क्षेत्र में सवारियों को ले जा रही हैं। जिसके बाद RTO शिमला अनिल शर्मा ने विभाग के साथ रिज पर नाका लगाकर एंबुलेंस की जांच करने का निर्णय लिया।
7 एंबुलेंस चालक नियमों को दिखा रही थे ठेंगा
बता दें कि चेकिंग के दौरान 12 एंबुलेंस की जांच की गई, जिनमें से 7 एंबुलेंस नियमों के उल्लंघन में पाई गईं। इन एंबुलेंस में सवारियों, मरीजों के अटेंडेंट और खाली दौड़ाने जैसी अनियमितताएं सामने आईं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : कार में छुपाकर ले जा रहे थे चरस की बड़ी खेप, दो यार हुए अरेस्ट
अनिल शर्मा ने कहा कि सभी उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे गए हैं और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में अगर उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया तो उनकी एंबुलेंस को जब्त किया जा सकता है और जुर्माना बढ़ा दिया जाएगा।
आपात कालीन वाहन ही जा सकते है रिज से
जानकारी के लिए बताते चले कि, शिमला के रिज मैदान और सील्ड रोड पर केवल आपातकालीन वाहनों को चलने की अनुमति है। जिसमें एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के वाहन शामिल हैं। लेकिन कई एंबुलेंस चालकों ने इस नियम की अनदेखी करते हुए अवैध रूप से सवारी ढोना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और धोखाधड़ी- इस बार सैनिक की पत्नी को बनाया शिकार
भविष्य में भी जारी रहेंगे ऐसे चेकिंग अभियान
वहीं, स्थानीय प्रशासन अब नियमों के उल्लंघन को लेकर गंभीर है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। क्षेत्रीय सड़क परिवहन विभाग ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।