#अपराध

October 1, 2024

हिमाचल : एंबुलेंस बन रही टैक्सी, प्रतिबंधित एरिया से सवारियां ढोने का कर रही काम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज के सील्ड रोड क्षेत्र में एंबुलेंस चालकों द्वारा अवैध रूप से सवारियों को ढोने का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय सड़क परिवहन विभाग की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने पर एंबुलेंस चालकों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की है।

रिज पर एंबुलेंस बन रही टैक्सी

इससे पहले विभाग ने बीती 25 सितंबर को चेकिंग के दौरान 7 एंबुलेंस को नियमों के उल्लंघन करने के लिए चालान जड़े थे। इन एंबुलेंस में सवारियों, मरीजों के अटेंडेंट और खाली दौड़ाने जैसी अनियमितताएं सामने आईं थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार

5000 रुपए तक काटा चालान

वहीं, अब एक फिर क्षेत्रीय सड़क परिवहन विभाग की टीम ने बीते कल एक बार फिर कार्रवाई की है। RTO ने रिज पर नाका लगाकर वहां से गुजरने वाली सभी एंबुलेंस की चेकिंग की। इस दौरान वहां नियमों के विरुद्ध चल रही 2 एंबुलेंस के 3000 से 5000 तक चालान काटे गए हैं।

पिछले हफ्ते 7 एंबुलेंस के काटे थे चालान

RTO अनिल शर्मा ने बताया कि रिज पर नाके के दौरान 8 एंबुलेंस की चेकिंग की गईृ- जिसमें से दो नियमों के विरुद्ध पाई गई। इसी के चलते उनके चालान भी काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी पिछले हफ्ते भी हमने सात एंबुलेंस के चालान काटे थे। यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार

एंबुलेंस की जा सकती है जब्त

उन्होंने कहा कि जिन-जिन एंबुलेंस के चालान हो चुके हैं- उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है। अगर वह दोबारा नियमों के विरुद्ध पाई जाती हैं तो उनके चालान में बढ़ोतरी की जाएगी और उनकी एंबुलेंस भी जब्त की जा सकती है। विभाग द्वारा अब नियमित रूप से इन एंबुलेंस चालकों पर नजर रखी जा रही है।

लोगों से किया आग्रह

आपको बता दें कि RTO अनिल शर्मा ने एंबुलेंस चालकों और रिज से गुजरने वाले लोगों को विभाग द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा की बुकलेट बांटी। साथ ही लोगों से बुकलेट को पढ़ने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल पर मेहरबान मोदी सरकार: खत्म कर दी CM सुक्खू की सबसे बड़ी परेशानी विदित रहे कि विभाग को लंबे समय से एंबुलेंस नियमों को दरकिनार करने की सूचना मिल रही थी। जिसमें बताया गया था कि कई एंबुलेंस रिज क्षेत्र में सवारियों को ले जा रही हैं। जिसके बाद RTO शिमला अनिल शर्मा ने रिज पर नाका लगाकर एंबुलेंस की जांच करने का निर्णय लिया है।

आपातकालीन वाहन जा सकते हैं रिज से

गौरतलब है कि शिमला के रिज मैदान और सील्ड रोड पर केवल आपातकालीन वाहनों को चलने की अनुमति है। जिसमें एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के वाहन शामिल हैं। लेकिन कई एंबुलेंस चालकों ने इस नियम की अनदेखी करते हुए अवैध रूप से सवारी ढोना शुरू कर दिया था।

भविष्य में भी जारी रहेंगे चेकिंग अभियान

वहीं, स्थानीय प्रशासन अब नियमों के उल्लंघन को लेकर गंभीर है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। क्षेत्रीय सड़क परिवहन विभाग ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख