#अपराध

September 29, 2024

हिमाचल: क्लास में गलत तरीके से छूता था ड्राइंग मास्टर, छात्रा का परिवार पहुंचा थाने

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी स्थित पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूली छात्रा से एक टीचर अश्लील हरकतें करता था और उसके साथ छेड़छाड़ जैसी हरकतों को अंजाम दिया। जिसके बाद मामला पुलिस में दर्ज किया गया है।

गलत तरीके से छूता था टीचर

जानकारी के अनुसार, मामला गोहर के एक स्कूल का बताया जा रहा है। जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ उसी स्कूल के ड्राइंग मास्टर ने क्रूरता की हदों को पार किया। अध्यापक पर आरोप है कि वह छात्रा को गलत तरीके से छूता था। इस घटना के बाद से बच्ची स्कूल आने से डरने लगी और सहमी रहती थी। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा!

बच्ची ने परिवार को बताई बात

आरोपी अध्यापक की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने इस संबंध में अपने अभिभावकों को अवगत कराया। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत प्रभाव से मामला स्कूल प्रशासन के ध्यान में लाया । जिसने तुरंत लैंगिंग उत्पीड़न कमेटी के समक्ष मामला प्रस्तुत किया और जिला अधिकारी को भी अवगत कराया। यह भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल कर छात्रा से की बदसलूकी, हुआ निष्कासित

अध्यापक के खिलाफ FIR दर्ज

बीते कल, आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाना गोहर में पोक्सो अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। डीएसपी हैड क्वार्टर मंडी, देवराज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन सी संसदीय समिति के बनाए अध्यक्ष वहीं, यह मामला न केवल शिक्षा के क्षेत्र में चिंता पैदा करता है, बल्कि समाज में सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को भी उजागर करता है। बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों से स्कूल में छात्राओं के साथ हो रही अश्लील हरकतों से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण स्कूलों की छवि भी धूमिल होती जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख