शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के खड़ा पत्थर में पिछले दिनों पुलिस ने जम्मू कश्मीर के व्यक्ति से करीब आधा किलो चिट्टा बरामद किया था। इस खेप को लेकर यह व्यक्ति रोहड़ू की ओर जा रहा था। इसी केस में पुलिस के हाथ बड़ी लीड लगी है। साथ ही पुलिस ने रोहड़ू के रहने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है।
मुख्य सरगना गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में खुलासा हुआ है कि जम्मू कश्मीर का मुद्दसीर अहम्मद पाकिस्तान से चिट्टा लेकर हिमाचल लेकर आ रहा था। पुलिस को जानकारी हाथ लगी थी कि वह व्यक्ति गांव बिजौरी रंटाड़ी, रोहड़ू के रहने वाले व्यक्ति शशि महात्मा उर्फ शशि नेगी को य सप्लाई करने आया था। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य सरगना को पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें: 10 दिनों से लापता किन्नौर DC के पिता की खोज पूरी, परिवार की टूटी आस
पाकिस्तान से कनेक्शन
बताया जा रहा है कि मुख्य सरगना शाही महात्मा काफी समय तक जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में भी रह चुका है। इसी दौरान उसे सीमा पार पाकिस्तान से हो रही चिट्टा तस्करी के नेटवर्क का पता चला। जिसके बाद वह भी इस गोरख धंधे में शामिल हो गया। बता दें कि रोहड़ू के रहने वाले युवक जिला शिमला में लंबे समय से चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बच्चों के साथ स्कूल से लौट रहा था शिक्षक, खाई में गिर गई कार
पुलिस ने बनाई थी योजना
बता दें कि बुधवार रात को 468 ग्राम चिट्टे के साथ मुद्दसीर अहम्मद को गिरफ्तार किया था जो इसके इशारे पर चिट्टा रोहड़ू लेकर जा रहा था। जानकारी मिली है कि पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से इसे पकड़ने की योजना बनाई और इनकी हर गतिविधि पर नजर रखी।
क्या कहती है पुलिस
SP शिमला संजीव गांधी ने कहा कि कोटखाई में पकड़ी गई 468 ग्राम चिट्टे की खेप के मामले में पुलिस ने कहा कि अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्करी के सरगना शाही महात्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इनसे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।