#अपराध

December 19, 2024

हिमाचल के युवक पंजाब के शहरों में बेचते थे नशा- पुलिस ने ऐसे दबोचा

शेयर करें:

लुधियाना/ शिमला। हिमाचल प्रदेश से गांजा लाकर लुधियाना शहर में बेचने वाले दो युवकों को थाना हैबोवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों को संगम पैलेस चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए पकड़ा।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, थाना हैबोवाल के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक संगम पैलेस चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को रोका और उनकी तलाशी ली जिसके दौरान एक किलो गांजा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ

हिमाचल निवासी के रूप में हुई युवकों की पहचान

बता दें कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान अरुण कुमार पासवान और प्रदीप पासवान के रूप में बताई। दोनों युवक हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और लुधियाना के हैबोवाल इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि ये दोनों युवक हिमाचल से गांजा लाकर लुधियाना शहर में बेचने का काम कर रहे थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गया युवक, नाले के पास कर रहा था फोटोग्राफी

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के बाद से जांच जारी है। पुलिस ने यह भी कहा कि शहर में नशे के कारोबार को रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल की छात्रा का कमाल, नेशनल लेवल पर दिखाएगी प्रतिभा

सिरमौर जिला से भी सामने आया मामला

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही मामला सिरमौर जिले का है, जहां पुलिस की विशेष टीम ने एक आरोपी से 1.156 किलोग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख