शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला रोहड़ू में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कॉन्स्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहड़ू बाजार में गश्त के समय पेश आया मामला
जानकारी के अनुसार, पुलिस कॉन्स्टेबल अंशुल अपनी टीम के साथ रोहड़ू बाजार में गश्त पर थे। इस दौरान सिविल हॉस्पिटल रोहड़ू के पास सड़क पर जाम लगा हुआ था, जहां एक व्यक्ति नशे की हालत में अपनी गाड़ी बीच रास्ते में रोककर दूसरों से बहस कर रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शीतलहर का अलर्ट: तापमान में भी गिरावट- इस दिन होगी बर्फबारी
जब कॉन्स्टेबल अंशुल ने उस व्यक्ति का अल्कोहल सेंसर से परीक्षण करना चाहा, तो वाहन चालक ने उन्हें धक्का देकर गाड़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।
कॉन्स्टेबल को जान से मारने की धमकी
उधर, नाका पार्टी द्वारा चालक को काबू में करने के प्रयास के बाद आरोपी गाड़ी से बाहर निकला और कॉन्स्टेबल अंशुल के साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने इस दौरान कॉन्स्टेबल को जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की देविका ने NDA परीक्षा में किया टॉप, सेना में बनेंगी अफसर
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सोनू देष्टा निवासी गांव सेंजी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने कॉन्स्टेबल की शिकायत पर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। वहीं, शख्स शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिसके बाद उस पर वाहन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई होनी है।