#अपराध

October 3, 2024

हिमाचल : शराब पीकर गाड़ी चला रहे 290 चालक अरेस्ट, पुलिस का एक्शन जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक राज्यव्यापी अभियान छेड़ा है। यह अभियान 24 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच चलाया गया। जिसमें हर जिला में रात के समय वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

290 चालक गिरफ्तार

बता दें कि अभी तक 46,901 वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस ने इस दौरान 1,246 चालान किए और 290 लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब पीकर गाड़ी चला रहे चालकों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों को बेहोश हालत में मिला शख्स, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

483 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा-202 के तहत 290 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 24 सितंबर से पहले इस साल केवल 51 गिरफ्तारियां हुई थीं। इसके अलावा, पुलिस ने 483 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की है। यह अभियान 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कमरे में बेटे को देख मां की निकल गई चीख; दुनिया छोड़ चुका था लाडला

किस जिला में कितनी चेकिंग

  • कुल्लू: 5,747 गाड़ियों की चेकिंग, 126 चालान, 11 लाइसेंस निलंबित।
  • शिमला: 5,046 गाड़ियों की चेकिंग, 133 चालान, 23 लाइसेंस निलंबित।
  • सोलन: 3,390 गाड़ियों की चेकिंग, 143 चालान, 89 लाइसेंस निलंबित।
  • कांगड़ा: 2,413 गाड़ियों की चेकिंग, 85 चालान, 35 लाइसेंस निलंबित।
  • हमीरपुर: 2,047 गाड़ियों की चेकिंग, 25 चालान, 8 लाइसेंस निलंबित।
  • बिलासपुर: 3,291 गाड़ियों की चेकिंग, 108 चालान, 59 लाइसेंस निलंबित।
  • ऊना: 2,238 गाड़ियों की चेकिंग, 49 चालान, 14 लाइसेंस निलंबित।
  • सिरमौर: 1,078 गाड़ियों की चेकिंग, 80 चालान, 18 लाइसेंस निलंबित।

DGP की अपील

डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की है कि वे गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से बता दें कि यह अभियान न केवल कानून का पालन करवाने के लिए है, बल्कि यह समाज में एक जागरूकता पैदा करने का भी प्रयास है। पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शराब पीकर वाहन चलाने से बचें और सड़क पर सुरक्षित रहें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख

हमारे बारे में जानें

देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।

संपर्क करें:

yogeshwar@news4himachal.in

© News4Himachal 2024 | All rights reserved