मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है। वीडियो में शिक्षक को नशे में धुत्त दिखाई पड़ रहा है और वह स्कूल में कुर्सी पर आराम से सोते हुए नजर आ रहा है।
18 दिसंबर की बताई जा रही घटना
जानकारी के अनुसार यह घटना 18 दिसंबर यानी बीते कल की बताई जा रही है और मामला रिवालसर के पास दुर्गापुर के दूसरा खाबू प्राइमरी स्कूल का है। जहां शिक्षक यादवेंद्र सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है और वहां पर मौजूद एक युवक द्वारा इसका वीडियो बनाया जाता है। इस वीडियो में युवक ये कहता हुआ भी नजर आता है कि पहले भी आपके खिलाफ शिकायत की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी आप नहीं सुधर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : “सुक्खू भइया-सुक्खू भइया, जंगली मुर्गा किसने खाया?”- विधानसभा में गूंजा ऐसा नारा
वीडियो में दिख रहा शराबी शिक्षक
वहीं, इस वीडियो में शिक्षक युवक को बड़बड़ाते हुए यह कहते सुनाई देते हैं कि वह छुट्टी पर हैं। युवक ने शिक्षक से पूछा कि वह इस हालत में स्कूल क्यों आए हैं, तो शिक्षक ने जवाब में उन्हें सोने की सलाह दी। वीडियो में स्कूली बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जो अपनी क्लास में बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर नहीं आ रही HRTC की पहली महिला चालक सीमा ठाकुर, आखिर क्या है वजह?
प्रशासन ने शुरू की जांच
उधर, मंडी के प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक विजय गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस वीडियो को देख चुके हैं और संबंधित खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजकर मामले की जांच करने का आदेश दिया है। गुप्ता ने स्पष्ट किया कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राधा स्वामी सत्संग ब्यास अस्पताल के लिए खुशखबरी, सदन में पेश हुआ ये बिल
शिक्षक की लापरवाही से उठे कई सवाल
वहीं, वीडियो में शिक्षक के व्यवहार से यह साफ दिखाई पड़ रहा है कि यह पहली बार नहीं जब शिक्षक नशे की हालत में धुत होकर स्कूल पहुंचा हो। प्रदेश के कई स्कूलों से ऐसी वीडियो देखने को मिलती है, जहां शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से लापरवाह हैं।