मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत आते पुलिस थाना जंजैहली में नाबालिगा को जबरन गाड़ी में भगाने और उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिगा के पिता ने जंजैहली थाना में इस बाबत शिकायत दर्ज की है। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई है।
गाड़ी में जबरन बैठाया
नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 14 अगस्त को उसकी 17 वर्षीय बेटी किसी काम से बाजार गई थी। जहां आरोपी ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया और भगा ले गया। आरोपी उपतहसील छतरी निवासी सुनील कुमार के साथ उस गाड़ी में 4 और लोग भी सवार थे। जिनमें से एक युवक को नाबालिग पहचानती थी। जिसकी पहचान योगराज के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल में घुस गए नशेड़ी- छात्रा से छेड़छाड़, 3 से की मारपीट
नाबालिगा को किया आरोपी के हवाले
बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक सुनील कुमार ने उसे नगवाईं पहुंचकर योगराज के हवाले कर दिया। योगराज ने नाबालिग को डराया धमकाया और फिर यह तक कहा कि हम आज से पति-पत्नी है। जिसके बाद नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किया।
योगराज ने नाबालिगा से उसका फोन तक छीन लिया। ताकि लड़की परिवार में इसकी जानकारी ना दे। इसके बाद नाबालिगा को कई दिनों तक नगवाईं में कमरे में रखा। किसी तरह से एक दिन मौका पाकर लड़की वहां से फरार हो गई और अपने माता-पिता के घर पहुंची। जहां उसने अपने परिवार को सारा सच बता दिया।
यह भी पढ़ें: अयोग्य पूर्व विधायकों की पेंशन बंद करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल- पास हुआ विधेयक
पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी, एक फरार
परिवार ने पुलिस के पास जाने का निर्णय लिया। पुलिस ने नाबालिगा के पिता की शिकायत पर आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दुष्कर्म का आरोपी अभी फरार है। आरोपी सुनील कुमार को अदालत में पेश किया गया ।
जहां से उसे दिन के रिमांड पर भेजा गया। ASP सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दूसरे आरोपी को भी पड़क लिया जाएगा। वहीं, अपहरण वारदात में इस्तेमाल कार और नाबालिगा का फोन बरामद किया जाना शेष है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है।