मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से संबंध रखने वाला एक जवान लापता बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, जोगिंद्रनगर का रहने वाला SSB सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह उत्तर प्रदेश के बरेली में 1 जनवरी को अचानक लापता हो गए। इस घटना के बाद से परिजनों ने अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी है और मदद की गुहार भी लगाई है।
लापता होने से पहले आया था फोन
बता दें कि धर्म सिंह धर्म सिंह जोगिंद्रनगर के चलारग गांव के निवासी है। अपनी लापता होने से पहले परिजनों को फोन किया था और बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है, उनका बैग, नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया गया है। यह घटना स्थानीय प्रशासन और उनके परिवार के लिए चिंता का कारण बन गई है और परिजनों ने लूटपाट और अपहरण की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज से शुरू हुआ भूंडा महायज्ञ, 100 करोड़ तक का आएगा खर्च
31 दिसंबर को घर से निकले थे धर्म सिंह
बताया जा रहा है कि धर्म सिंह ने 31 दिसंबर को जोगिंद्रनगर से चंडीगढ़ के लिए निकले थे और वहां से उन्होंने ट्रेन के जरिए बरेली की यात्रा पूरी की। 1 जनवरी को सुबह करीब चार बजे, धर्म सिंह ने अपने परिवार को फोन कर यह जानकारी दी कि वह बेहोशी की हालत में हैं और उन्हें लूट लिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां : जिनके दरबार में लगती है भक्तों की अदालत- देती हैं सजा
परिजनों ने मांगी मदद
धर्म सिंह के भाई कर्म सिंह ने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर आशंका जताई है कि उनके भाई के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली और सहांजापुर के बीच नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की गई है। उनका कहना है कि एसएसबी के पलिया स्थित मुख्यालय में तैनाती से पहले ही यह घटना घटित हुई। उन्होंने इस मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस से सहायता की अपील की है।
पुलिस ने जांच की शुरू
एसएसबी सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि जवान के परिवार में पत्नी बिमला देवी, माता धोबी देवी, बेटे अजय कुमार, बहु नेहा चौधरी और रिश्तेदार सन्नी कुमार शामिल हैं। परिजनों द्वारा अपने बेटे को वापिस लाने के लिए जोगिंद्रनगर में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने भी भाग लिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से लापता इंसान को ढूंढने की मांग की और कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे धरने को और तेज करेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे
क्या कहता है प्रशासन
जोगिंद्रनगर के एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि परिजनों से मिले पत्र को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को भेज दिया गया है। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस दोनों ही इस घटना की जांच में जुटे हुए हैं। धर्म सिंह के परिजनों ने कहा है कि जब तक उनके परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे और धरने पर बैठेंगे। उनके परिवार का कहना है कि धर्म सिंह को जल्द से जल्द खोजा जाए और उनके साथ हुए अत्याचार की सच्चाई सामने लाई जाए।