मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। SIU (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) टीम ने तीन प्रमुख चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया । बताया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों से 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
बताते चलें कि यह कार्रवाई रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जब पुलिस ने तल्लाड़ के पंधियू इलाके में तस्करों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सुबह-सवेरे अनियंत्रित हुई ऑल्टो कार- 5 लोग थे सवार
वहीं, जानकारी ये भी हाथ लगी है कि मंडी पुलिस लंबे समय से इन तीन लोगों पर अपनी नजरे गड़ाए बैठी थी। इस सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने रविवार को तल्लाड़ के पंधियू क्षेत्र में एक ऑपरेशन चलाया।
इन तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस दौरान हरनाम सिंह, हितेश कुमार और हंसराज नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी मंडी जिले के विभिन्न स्थानों से संबंधित हैं और लंबे समय से चिट्टा सप्लाई करने में शामिल थे। वहीं, पुलिस ने इस तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ऋषि धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, लिखा बेहद ही भावुक संदेश
पुलिस ने की खबर की पुष्टि
उधर, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस सख्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए मंडी के एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उन्हें रिमांड पर लेगी और उनसे पूछताछ जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, यहां जानें पूरी डिटेल
नशे के खिलाफ मजबूत कार्रवाई
बता दें कि लंबे समय से हिमाचल पुलिस की टीम नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई कर रही है और तेजी से आरोपियों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम भी कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: लोन देने के नाम पर ठगे 5 करोड़, शातिरों ने ऐसे लगाई चपत
इन कार्रवाई से अन्य नशा तस्करों के लिए भी संकेत दिया है कि पुलिस पूरी तरह से सजग है और नशे के कारोबार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई को जिला में नशे की बढ़ती समस्या पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।