कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित सुल्तानुपर डाकघर में करीब 1.23 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। बता दें कि यहां डाक विभाग में करोड़ों के खोटाले ने हड़कंप मचा दिया है। वहीं डाक विभाग ने महिला कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
11 महीने से चल रही थी जांच
बता दें कि इस मामले की जांच पिछले 11 महीने से चल रही थी, जिसके बाद महिला कर्मचारी को दोषी पाया गया और अब तक 35 खाताधारकों को उनकी जमा राशि लौटा दी है। बताते चलें कि जनवरी 2024 में यह घोटाला सामने आया था, जिसके बाद खाताधारकों में भारी चिंता और हड़कंप मच गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में उड़द की दाल हुई सस्ती, यहां जानिए नए दाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए डाक विभाग ने जांच शुरू की और खाताधारकों की पासबुक की जांच की। विभाग को लगभग पांच से छह महीने का समय इस जांच को पूरा करने में लगा।
आरडी के पैसों का गबन
जांच के दौरान सामने आया कि महिला कर्मचारी ने कई खातों से राशि का गबन किया था। इसमें आरडी (रिपीट डिपॉजिट), बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य खातों के पैसे शामिल थे। कुल मिलाकर महिला कर्मचारी ने करीब 150 खाताधारकों के खातों की राशि का गबन किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चरस बेचने आया था युवक, किराए के कमरे में छुपाई थी बड़ी खेप
1 करोड़ की राशि लौटाई
इस मामले में डाक विभाग ने अब तक करीब 1 करोड़ रुपये की राशि खाताधारकों को वापस लौटा दी है। 135 खाताधारकों को उनकी जमा राशि का भुगतान किया गया है। हालांकि, अभी कुछ लोगों को क्लेम सेटल नहीं किया जा सका है, और विभाग से रिकवरी का काम जारी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता
महिला कर्मचारी से वसूली जारी
डाक विभाग ने महिला कर्मचारी से अब तक 36 लाख रुपये की वसूली की है, लेकिन लगभग 1 करोड़ रुपये की रिकवरी बाकी है। डाक विभाग ने अपनी जांच पूरी कर दी है और अब सीबीआई को मामले की जांच सौंपी गई है। सीबीआई ने इस घोटाले के संबंध में मामला दर्ज कर डाक विभाग से सभी रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।
यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेगा हिमाचल का ये दल- दिल्ली के लिए हुआ रवाना
CBI कर रही मामले की जांच
डाक विभाग मंडल मंडी के अधीक्षक, स्वरूप शर्मा ने बताया कि विभाग ने अधिकतर खाताधारकों को उनकी राशि लौटा दी है। महिला कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है।