कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने चरस और अन्य नशीले पदार्थों के तस्करी के दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं और उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
स्कूटी पर सवार दो युवकों को दबोचा
पुलिस के अनुसार, पहला मामला मनाली के अलेऊ क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने स्कूटी पर सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस की उपस्थिति से घबरा गए दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3.32 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रंजनीथ और समीर एम के रूप में हुई है, जो तिरुवनंतपुरम, केरल के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य ने मीडिया पर फोड़ा विवाद का ठीकरा! बोले- मैं पार्टी का सच्चा सिपाही
604 ग्राम चरस बरामद
दूसरा मामला पतलीकुहल का है, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली। उसकी जांच में 604 ग्राम चरस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान बालक राम के रूप में हुई है, जो मंडी जिला के गांव प्रथाची का निवासी है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके तहत यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपियों के साथ और कौन लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर
कुल्लू पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस प्रकार की कार्रवाइयों के जरिए पुलिस न केवल नशा तस्करों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है, बल्कि प्रदेश में जागरूकता फैलाने का भी काम कर रही है ताकि नशे के बढ़ते कारोबार को रोका जा सके। वहीं, प्रदेश के अन्य कई जगह से नशे के मामलों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है।