#अपराध

September 30, 2024

हिमाचल- बच्ची के पेट में उठा दर्द, अस्पताल में हुआ खुलासा-8 महीने की गर्भवती

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। नाबालिग गर्भवती पाई गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस को सूचित किया गया है और इस मामले में जांच चल रही है।

नाबालिग को उठा पेट में दर्द

बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में नाबालिग को पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसकी मां ने उसे जोनल अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के दौरान यह जानकारी दी कि नाबालिग आठ महीने की गर्भवती है। यह भी पढ़ें: मंत्री अनिरुद्ध जयराम ठाकुर पर बरसे- “घर में बेले बैठे कोई काम नहीं है”…

8 महीने की गर्भवती है बच्ची

बता दें कि डॉक्टरों ने रिपोर्ट में खुलासा कर बताया है कि बच्ची 8 महीने की गर्भवती है, जिसके बाद बच्ची से धिनौनी करतूत को करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई गई। जब पीड़िता से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि एक व्यक्ति ने उसका यौन शोषण किया और उसे धमकाता रहा, जिसके चलते वह अपने साथ हुई घटना के बारे में बात नहीं कर सकी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर

मां ने करवाई शिकायत दर्ज

इस मामले के उजागर होने के बाद पीड़िता की मां की शिकायत पर महिला थाना कुल्लू ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और पोक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज

पुलिस कर रही जांच

इस घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है। नागरिकों ने इस तरह के अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। समाज के कई सदस्यों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा भी मामले में जांच शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख