शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। बताय जा रहा है कि मेरठ के निवासी हरदीप सिंह का शव यहां संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है। वहीं, परिवार के सदस्य ने मृतक की पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं।
पत्नी और बेटी संग आए थे घूमने
बताया जा रहा है कि हरदीप सिंह एक फाइनेंसर थे और अपनी पत्नी निशा और बेटी प्रीत के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने शिमला गए थे। उनकी अचानक हुई मौत ने परिवार को सकते में डाल दिया और इस मामले में परिवार के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि यह हत्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नए साल पर मंहगी हुई बिजली- पूरी दरों पर चुकाने होंगे बिल
निशा ने फोन कर दी मौत की जानकारी
हरदीप सिंह सोमवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ शिमला पहुंचे थे। मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और उन्होंने पास के अस्पताल में इलाज के लिए संपर्क किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर को सुनकर उनकी पत्नी निशा ने फोन कर इस बुरी घटना की जानकारी हरदीप की बहन गुरविंदर को दी।
हरदीप की बहन ने हत्या का आरोप लगाया
उधर, हरदीप की बहन गुरविंदर ने अपनी भाभी निशा पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। गुरविंदर ने मेरठ पहुंचकर कंकरखेड़ा थाना पुलिस को इस संबंध में अपनी शिकायत दी और कहा कि उनकी मान्यता है कि यह प्राकृतिक कारणों से नहीं, बल्कि साजिश से हुई मौत हो सकती है। गुरविंदर का आरोप है कि निशा ने जानबूझकर उनके भाई की हत्या की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल के GM की गई जा.न, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड- जानें पूरे मामला
शिमला पुलिस और मेरठ पुलिस कर रही संयुक्त जांच
बताया जा रहा है कि गुरविंदर की शिकायत के बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने निशा से पूछताछ शुरू की और शिमला पुलिस से संपर्क किया। शिमला पुलिस ने शुरू में हार्ट अटैक से मौत का कारण बताया, लेकिन गुरविंदर के आरोपों के बाद यह मामला संदिग्ध हो गया है। दोनों पुलिस विभाग मामले की गहन जांच कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया साल मनाने आए थे चार दोस्त, खाई में गिरी कार; मची चीख-पुकार
क्या कह रही है पुलिस?
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि शिमला में हुई इस संदिग्ध मौत की पुलिस जांच कर रही है। शिमला पुलिस घटना की सभी परिस्थितियों को देख रही है और मेरठ पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेंज ऑफिसर ने लकड़ी से लदी गाड़ी छोड़ने के मांगे 10 हजार, हुआ गिरफ्तार
यह मामला फिलहाल खुला हुआ है और जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। हरदीप की मौत की रहस्यमय परिस्थितियों ने परिवार और पुलिस दोनों को उलझन में डाल दिया है और अब पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।