#अपराध

October 3, 2024

हिमाचल : नहीं खुला घर का दरवाजा- अंदर देखा तो लटक रहे थे महिला और पुरुष

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत आते विधानसभा पालमपुर में दो अलग-अलग गांवों में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। बता दें कि यहां एक महिला और एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन किसी भी मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला है।

क्या है पहला मामला

पहली घटना पालमपुर के बंदला से सामने आई है। यहां किराए के घर पर रह रही एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि महिला अपने पति और बच्चों के साथ इस घर में रहती थी। जब उनके बच्चे स्कूल से लौटे और दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पिता को फोन किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल- ग्राम सभा में नहीं शामिल हुआ 1500 वाला मुद्दा, 9 एजेंडे तय- जानें डिटेल

बच्चों को लटकी दिखी मां

महिला के पति ने तुरंत घर पहुंच कर पत्नी का हालचाल पूछना चाहा। दरवाजा ना खुलने पर उसने अपने बच्चों को पहले खिड़की से देखने को कहा। जहाँ उन्होंने अपनी मां को फंदे पर लटका देखा। जिसके बाद पति भी भागकर घर की ओर आया। मृतका की पहचान मीरा देवी चैनपुर, जिला चंपारण, बिहार की निवासी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कमरे में बेटे को देख मां की निकल गई चीख; दुनिया छोड़ चुका था लाडला

दूसरा मामला

दूसरी घटना कंडबाड़ी में हुई, जहाँ एक संस्था के संचालक शशांक ने किराए के मकान के स्टोर रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को इस मामले की सूचना संस्था की एक सदस्य ने दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर शव को बाहर निकाला। बता दें कि शशांक निवासी मुंडेर तहसील बैजनाथ का शव फंदे पर झूल रहा था। लेकिन पीछे कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल- ग्राम सभा में नहीं शामिल हुआ 1500 वाला मुद्दा, 9 एजेंडे तय- जानें डिटेल

पुलिस कर रही जांच

DSP, पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि दोनों ही केस में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन प्रथम दृष्य में ये सुसाइड ही प्रतीत हो रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख