कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने 70.59 ग्राम चिट्टा, 4 किलो 28 ग्राम चरस और 54 ग्राम अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी मामलों में एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में यात्रा कर रहे व्यक्ति से भी चरस की खेप बरामद की गई है। तीनों ही मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
हरियाणा की गाड़ी से बरामद हुआ नशा
पहला मामला- नगरोटा बंगवा थाना पुलिस ने एनएच-154 पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद i20 कार (HR 24 AC-4070) से 40.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया। गाड़ी में सवार दो युवकों, निहाल मनचंदा (24) निवासी सिरसा, हरियाणा और अखिल राणा (22) निवासी कांगड़ा को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लेते हुए चेकिंग पोस्ट पर लगातार आ रही गाड़ियों को रोककर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के विकास कार्यों पर अनुराग ठाकुर का फोकस, अधिकारियों को दी नसीहत
पुलिस ने शक के आधार पर की जांच
दूसरा मामला- वहीं, पालमपुर पुलिस थाना की टीम ने 20 नवंबर को चचियां वर्षा शालिका में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लवन सहोता उर्फ लव, निवासी जालंधर (पंजाब) को 30.03 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस शख्स पर पुलिस की नजर थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिछले 12 दिन से लापता था पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, नाले में मिली देह
HRTC बस में कर रहा था सफर
तीसरा मामला- पालमपुर थाना पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP 66-9607) में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से 4 किलो 28 ग्राम चरस और 54 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सूरज मनी, मंडी जिला के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख
पुलिस ने जांच को बढ़ाया आगे
इन तीनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब यह जांच कर रही है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और इसे कहां बेचा जाना था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर ने इस मामले की पुष्टि की है। वहीं, हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्र से लगातार नशे की खेप के साथ तस्करों को पकड़ा जा रहा है। जिसके बाद से पुलिस द्वारा नशे की खेप के स्पलायर्स पर चोट की जा रही है।