#अपराध

December 24, 2024

हिमाचल : प्राइवेट स्कूल बस में हो रही थी तस्करी- पुलिस ने अरेस्ट किए 2 व्यक्ति

शेयर करें:

हिमाचल प्रदेश स्थित जिला कांगड़ा के पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने एक निजी स्कूल की बस से 29 पेटी अवैध शराब बरामद की।

29 पेटी अवैध शराब बरामद

जानकारी के अनुसार, थाना ज्वाली के तहत कुठेड़-ज्वाली मार्ग पर हरियां पुल के पास ज्वाली के एक प्रतिष्ठित स्कूल की बस (नं. HP54-D-4918) को रोका गया। बस में तलाशी लेने पर 29 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 20 साल से लापता थी महिला- प्रशासन ने परिवार से मिलवाया

निजी स्कूल की बस में शराब की तस्करी

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह शराब बंटी पुत्र शमशेर सिंह और रमन कुमार पुत्र रमेश कुमार के कब्जे से बरामद की गई, दोनों निवासी समकेड़ तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के हैं। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू को आया महाकुंभ का निमंत्रण, योगी सरकार के दो मंत्री पहुंचे शिमला दोनों आरोपी ज्वाली के एक निजी स्कूल की बस में शराब की तस्करी कर रहे थे। 29 पेटी शराब में कुल 348 बोतलें और 2,61,000 मिलीलीटर देसी शराब थी।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ज्वाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी ने यह भी कहा कि शराब माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख