कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र देहरा के गुलेर गांव में इन दिनों पौंग झील किनारे अवैध खेती और अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच मारपीट की एक घटना सामने आई है। जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
सुरेश कुमार के साथ मारपीट
बताया जा रहा है कि वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी इस क्षेत्र में अवैध खेती और बाड़बंदी को लेकर कार्रवाई करने पहुंचे थे। वहीं, सुरेश कुमार नामक स्थानीय निवासी अपनी भैंसों को छोड़ने के लिए मौके पर मौजूद था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सीमेंट की राख से लदा ट्रक पलटा, अंदर ही फंस गया था ड्राइवर
जब वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे, तभी गूलेर पंचायत के बृजभूषण और उनके बेटे सनी रणजीत सिंह ने सुरेश कुमार पर डंडों से हमला कर दिया। विभाग के कर्मचारी सरिता देवी और परविंदर राणा ने घटना के बाद बताया कि उन्होंने सुरेश को बचाया और बीच-बचाव किया।
सुरेश कुमार की पत्नी की प्रशासन से गुहार
मारपीट के बाद सुरेश कुमार की पत्नी शबनम ने रोते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बृजभूषण और उनका परिवार न केवल अवैध खेती कर रहा है, बल्कि आम लोगों और पशुओं के साथ भी बदसलूकी करता है। शबनम ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देते हैं और उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस बार दस विषयों का होगा TET, शेड्यूल हुआ जारी
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
शबनम ने थाना हरिपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। शबनम ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियाँ और अपराधी तत्व प्रशासन के संरक्षण में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मां की ममता हुई शर्मसार, कुहल में पड़ी मिली नवजात बच्ची
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
इस मामले में थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि वे दोनों पक्षों को बुलाकर उनका बयान लेंगे और मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।