शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित रामपुर बुशहर से शराब ठेके में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आधी रात को शराब ठेके में पहले तोड़फोड़ की फिर हवाई फायरिंग भी की गई।
दुकान पर आ धमके आरोपी
बता दें कि वाइन शॉप बाहली के सेल्समैन गुड्डू राम जेलटा ने पुलिस को शिकायत में ये बताया है कि बीती रात करीब 1.30 बजे चार - पांच लोग उसकी वाइन शॉप में पहुंचे। जेलटा ने बताया कि उस दौरान वह अपने कमरे में सो रहा था। उन लोगों ने जोर-जोर से खिड़कियां खटखटाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मोमबत्ती के घर पर चलेगा बुलडोजर! नगर निगम ने क्यों की पैमाइश; जानें डिटेल
बंदूक दिखा मांगी शराब
वहीं, आवाज सुनकर सेल्समैन गुड्डू राम जब दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि 5 लोगों में से एक व्यक्ति ने हाथ में 12 बोर की बंदूक पकड़ी थी। जिसके बाद सेल्समैन को धमकाया गया कि वह उन्हें वीआईपी मार्का की तीन शराब की बोतलें और छह बीयर दे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता
हवा में की फायरिंग
सेल्समैन डर गया जिसके बाद उसने आरोपियों को दारू की बोतल दी। इसी बीच सेल्समैन ने उनसे पैसे मांगे, जिसके बाद आरोपियों में से एक ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी। इतनी ही नहीं, आरोपियों ने सेल्समैन को धमकाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला
ठेके पर बरसाए पत्थर
वहीं, ये आरोपी इतने में ही नहीं रूके। इसके बाद इन लोगों ने मिलकर कांच की बोतल भी तोड़ दी और वाइन शॉप में पत्थर बरसाए। जिसके बाद वे वहाँ से फरार हो गए। जिसके बाद सेल्समैन ने इस मामले की शिकायत रामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।
ये हैं आरोपी
सेल्समैन के अनुसार, आरोपियों की पहचान रफ़ी, मृदुल, राहुल वर्मा व एक अन्य के रूप में हुई है। जो रात के समय उनकी दुकान पर आया था। वहीं, सेल्समैन ने बताया कि रफी नामक युवक ने हवा में फायरिंग की है।
पुलिस में मामला दर्ज
दूसरी ओर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर दी है। हमलावरों के खिलाफ़ BNS (बीएनएस) की धाराओं 308(4), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, आरोपियों को खोजा जा रहा है।