#अपराध

November 6, 2024

हिमाचल : रात भर गायब थी बच्ची, सुबह घर लौटते ही मां को बताई सैलून वाले की करतूत

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नौवीं कक्षा की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र की है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी 5 नवंबर को घर से बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं आई।

रात भर घर से गायब थी बच्ची

पीडि़ता की मां ने बताया कि उनकी बच्ची नौंवी कक्षा की छात्रा है । पुलिस को दी शिकायत में आगे कहा कि पांच नवंबर की शाम को वह बिना बताए घर से बाहर चली गई थी। बेटी जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो उसकी खोज की गई। आस-पड़ोस में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। इसके बाद दूसरे दिन उनकी बेटी घर लौटी। यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी से UP के युवक ने की नीचता, बच्ची ने मां को बताई आप बीती

युवक के साथ रात भर थी बच्ची

उधर, पीडि़ता की मां ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी कपिल नामक युवक के साथ थी और उसने बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए। । जब पीड़िता के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने आरोपी के घर का रुख किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस शाबाश- 8 घंटों में अरेस्ट किया कोर्ट के बाहर से फरार हुआ कैदी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

परिजनों से बातचीत में छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारा में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने शुरू की नई स्कीम- हर महीने खाते में आएंगे हजार रुपए, यहां जानिए

सैलून में काम करता है आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है और शिमला में एक सैलून में काम करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।यह घटना शिमला में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है। प्रदेश में लगातार ऐसे मामलों ने प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख