कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित आनी में एक लड़की ने पंखे से झूल कर अपनी जान ले ली। बता दें कि लड़की आनी में किसी निजी क्लीनिक में काम कर रही थी। लेकिन दिवाली से एक दिन पहले ही उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया।
नहीं पहुंची ऑफिस
लड़की पहचान 20 वर्षीय अदिति कटोच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कल जब वह काम पर नहीं पहुंची तो क्लीनिक के कर्मचारियों ने जब उसे बुलाने का प्रयास किया, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की खास दिवाली- अनाथ बच्चों से की मुलाकात, तोहफे भी बांटे
दुपट्टे से लटकी थी अदिति
चिंता के चलते उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की खिड़की की जाली काटकर अंदर प्रवेश किया। कमरे में अदिति का शव पंखे से लटका हुआ मिला, उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली पर दिल्ली से आया खास तोहफा, यहां जानिए पूरी खबर
नहीं मिला सुसाइड नोट
कमरे की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट या ऐसा सुराग नहीं मिला, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। डीएसपी चंद्र शेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने अदिति के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे जलेंगे पटाखे, नहीं माने तो हो सकती है जेल
पुलिस कर रही है जांच
वहीं, यह घटना स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर गई है। अदिति के दोस्त और सहकर्मी इस दुःखद घटना को लेकर अवाक हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और किसी भी जानकारी के लिए स्थानीय लोगों से अपील की है।