#अपराध

October 28, 2024

हिमाचल में चिट्टा बेचने आया था पंजाबी तस्कर, रास्ते में हुआ अरेस्ट

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित उपमंडल इंदौरा में पुलिस ने पंजाब के एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को इस शख्स के पास से हीरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।

पंजाब का रहने वाला है तस्कर

बता दें कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कंवलजीत सिंह के रूप में की है। यह आरोपी पंजाब के अमृतसर स्थित अर्जुन नगर का निवासी है। यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 44 पर इंदौरा मोड़ के निकट की गई। एसपी नूरपुर, अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीड़ी सुलगाकर युवक ठीक कर रहा था गाड़ी, हुआ धमाका

262 ग्राम हेरोइन बरामद

आरोपी के कब्जे से 262 ग्राम चिट्टा बरामद की गई है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, यह गिरफ्तारी नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद किए जा रहे राशन कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला

आगे की कार्रवाई

उधर, इंदौरा पुलिस ने बताया कि इस अभियोग में आगामी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। नूरपुर जिला पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।

3 गिरोह का भंडाफोड़

बता दें कि हिमाचल पुलिस इन दिनों नशा तस्करों पर जोरदार चोट कर रही है। जहां एक ओर अभी तक 3 बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस कामयाब रही है, वहीं छोटे तस्करों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। रंजन गिरोह, शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद अब पुलिस की नजर इनसे जुड़े लोगों पर भी पड़ चुकी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी कंपनियों की फ्रैंचाइजी दिलवाने के दिखाए सपने, एडवांस में लिया 12 लाख जिसके चलते लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई कर 1-1 को सलाखों की हवा खिलाई जा रही है। उधर, हिमाचल पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के बाद से तस्कर भी चौकन्ना है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख