#अपराध

October 30, 2024

हिमाचल : जाना था कनाडा, पहुंचाया दुबई- नौकरी के नाम पर मिला ठेंगा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है। विशेष रूप से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। कई लोग फर्जी वादों के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन इन मामलों पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन जागरूकता की कमी ठगों के हौंसले बढ़ा रही है। इसी से जुड़ा एक और वाक्य प्रदेश के जिला शिमला से पेश आया है।

विदेश भेजने का दिया था झांसा

जानकारी के अनुसार, शिमला शहर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णानगर निवासी कंचन ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार प्यारे लाल और उसके बेटे मनोज ने उन्हें और उनके भाई को विदेश भेजने का झांसा देकर पैसे लिए थे। यह भी पढ़ें हिमाचल : दादा को बताकर बावड़ी से पानी लाने गया भार्गव, नहीं लौटा घर वापस

कनाडा भेजने के नाम पर भेजा दुबई

कंचन ने पुलिस को बताया कि उनके पिता से पैसे 2021 में लिए गए थे। आरोपियों ने उन्हें कनाडा में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वास्तव में उन्हें कनाडा की बजाय दुबई भेजा गया। इस प्रक्रिया में कंचन के भाई अमन गिल को भी फंसाया गया, जिसके साथ भी यही फर्जीवाड़ा किया गया। यह भी पढ़ें हिमाचल : बेटियों ने देवता को चढ़ाया 11 लाख का सोना, देखते रह गए लोग

पुलिस कर रही कार्रवाई

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाने में कंचन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख