#अपराध

December 24, 2024

हिमाचल में रिश्वत लेता JE गिरफ्तार: बिल क्लियर करने के लिए मांगे थे 50 हजार

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में विजिलेंस टीम ने नगर परिषद बशदेड़ा के जूनियर इंजीनियर (JE) शरीफ मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विजिलेंस टीम द्वारा एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने JE पर बिल क्लियर करने के बदले रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया था।

50 हजार रुपए की रिश्वत

सूचना के अनुसार, शिकायतकर्ता के कई बिलों का भुगतान लम्बे समय से पेंडिंग था, जिसके बाद उसने बार-बार नगर परिषद में अधिकारियों से बिल क्लियर करने की अपील की। यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान शहीद- पत्नी और 5 साल के बच्चे का नहीं बचा कोई सहारा जब उसकी परेशानियों का समाधान नहीं हुआ, तो JE शरीफ मोहम्मद ने उसे भुगतान के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने इस घटना की जानकारी विजिलेंस को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई शुरू की।

आरोपी JE हुआ गिरफ्तार

वहीं, विजिलेंस ने आरोपी JE को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की रकम उसे दी। इसके बाद विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर आमने-सामने आए दो समुदाय, गौशाला निर्माण पर मुस्लिम पक्ष भड़का

सोलन का रहने वाला है आरोपी JE

गिरफ्तार JE शरीफ मोहम्मद मूल रूप से सोलन जिले के नालागढ़ का निवासी है और पिछले लगभग 5 वर्षों से नगर निगम बशदेड़ा में तैनात था। यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिलासपुर-मनाली-लेह रेल प्रोजेक्ट को वित्त, रक्षा मंत्रालय की मंजूरी उधर, उसकी गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया कि कुछ सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने की समस्या अब भी कई स्थानों पर बनी हुई है और विजिलेंस जैसी एजेंसियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख