#अपराध

November 23, 2024

हिमाचल पुलिस ने धरा सबसे बड़ा चिट्टा सप्लायर- पूरा परिवार करता था नशे का कारोबार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का मिशन क्लीन लगातार जारी है। शिमला जिले में पुलिस ने एक बड़े चिट्टा सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जो शहर में चिट्टे की तस्करी में शामिल था। यह गिरफ्तारी खास इस वजह से है क्योंकि आरोपी के पूरे परिवार ने इस अवैध कारोबार में भाग लिया था। पुलिस ने पहले आरोपी की पत्नी और दो अन्य परिवारिक सदस्यों को गिरफ्तार किया था और अब मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया गया है।

पूरा परिवार चिट्टा लेकर आ रहे थे शिमला

SP शिमला संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपी की पत्नी और उसके दो अन्य परिवारिक सदस्यों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी पांवटा साहिब से चिट्टा लेकर शिमला आ रहे थे और पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद इनके जरिए पुलिस ने मुख्य सप्लायर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख

12.94 ग्राम चिट्टा बरामद

पुलिस ने शिमला के डाउनडेल फागली में स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है, जो शिमला का निवासी है और पहले भी नशे के कारोबार में शामिल रहा है। पुलिस ने इस मामले में अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिछले 12 दिन से लापता था पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, नाले में मिली देह

पुलिस का मिशन क्लीन जारी

SP संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने मिशन क्लीन के तहत शिमला शहर में नशे के कारोबार और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि शिमला में चिट्टा तस्करी का यह सबसे बड़ा मामला था और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इसके अलावा, आरोपी के परिवार के अन्य सदस्य भी इस धंधे में शामिल थे। यह भी पढ़ें : शहीदी का ये सिला- हिमाचल वन विभाग ने बंद कर दिया बलिदानी के घर का रास्ता

नहीं बख्शे जाएंगे तस्कर

पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिमला में कई परिवार नशे के धंधे को पारिवारिक धंधा बना चुके हैं, लेकिन पुलिस इस कारोबार को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख