शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में पुलिस द्वारा नशाखोरी के खिलाफ जारी 'क्लीन शिमला' अभियान के तहत कार्रवाई का दौर जारी है। पुलिस लगातार नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का प्रयास कर रही है। बता दें कि इस बार भी शिमला पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 युवकों को नशे के साथ गिरफ्तार किया है।
3 युवकों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल को लीड मिली थी कि 3 युवक नशा तस्करी का काम कर रहे है। जिसके आधार पर पुलिस ने 3 को दबोचने का प्लान बनाया। इस मुहिम में तीनों को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। हालांकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे बाद में पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 9.350 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में घुस गए 2 चोर, प्रिंसिपल के कमरे से उड़ाना चाहा सामान- एक गिरफ्तार
कब्रिस्तान के पास बेच रहे थे चिट्टा
पुलिस के अनुसार, मामला ढली पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस की टीम संजौली और ढली क्षेत्र में गश्त पर थी, जब उन्हें सूचना मिली कि आहलूवालिया भवन कब्रिस्तान के पास कुछ लोग चिट्टा बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुल्हन बनने की थी तैयारी- मोहाली में मंगेतर के सामने मलबे में दबी दृष्टि
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में त्रिलोक नेगी (मांडली, चिड़गांव), सूरज प्रकाश शर्मा (मल्याणा) और अनुपम ठाकुर (कड़ीवन, रोहड़ू) शामिल हैं, जिनसे 9.350 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
सर्च अभियान चलाकर दबोचा 1 युवक
इनमें से अनुपम ठाकुर मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के लिंक की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को राशन देने जा रहा पिता खाई में गिरा- नहीं बच पाया
पुलिस जारी रख रही कार्रवाई
इस कार्रवाई के बाद, शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान शहर को नशे से मुक्त करने और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए जारी रहेगा।