#अपराध

November 23, 2024

हिमाचल : कमरे में छुपा रखा था 16 लाख का चिट्टा, पुलिस ने मारी रेड- हुआ गिरफ्तार

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, बावजूद इसके नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में मंडी जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंडी पुलिस ने 203 ग्राम हेरोइन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल्लू पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप बरामद की है।

मंडी में हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलासा

मंडी जिले के गुटकर क्षेत्र के ओटा गांव में पुलिस ने एक कमरे में दबिश देकर 203.1 ग्राम हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई मंडी जिला पुलिस के विशेष दल SUI यूनिट ने की। पुलिस ने आरोपी सूरज कुमार सेगला तहसील के डाकघर बागा चनौगी का निवासी है। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 12 से 16 लाख रुपये के बीच आंकी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख

SP मंडी ने दी जानकारी

SP मंडी, साक्षी वर्मा ने इस गिरफ्तारी पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अब आरोपी की संपत्तियों की भी जांच कर रही है, ताकि इस तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

कुल्लू पुलिस ने बरामद की 9 किलो 70 ग्राम चरस

वहीं, कुल्लू जिले के भुंतर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने हुरला क्षेत्र में दो युवकों के कब्जे से 9 किलो 70 ग्राम चरस बरामद की है। यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी खेप है जो पुलिस ने पकड़ी है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने धरा सबसे बड़ा चिट्टा सप्लायर- पूरा परिवार करता था नशे का कारोबार

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस विभाग की लगातार बढ़ती कार्रवाई के बावजूद नशे के कारोबार में कमी नहीं आ रही है, जिससे यह साबित होता है कि तस्करी के ये नेटवर्क लगातार सक्रिय हैं। पुलिस प्रशासन ने नशे के तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है और दावा किया है कि वे किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिछले 12 दिन से लापता था पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, नाले में मिली देह SP मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और जो भी इस तस्करी में शामिल होगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस की इन कार्रवाईयों से नशे के कारोबार में शामिल लोगों में खौफ का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जब तक नशे का कारोबार पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, वे अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख