#अपराध

September 30, 2024

हिमाचल : स्कूटी एजेंसी का सपना बना धोखा, लगी 10 लाख की चपत

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले नादौन पुलिस थाना में हाल ही में 10लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।मामला इलैक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने के नाम पर ठगी से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इलैक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने के नाम पर ठगी

नादौन के घलूं गांव निवासी देशराज शर्मा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि सुंदरनगर के एक व्यक्ति ने उन्हें इलैक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है। शिकायतकर्ता अनुसार, अगस्त 2023 में मनोहर ठाकुर निवासी घरांडा सुंदरनगर ने उन्हें एजेंसी देने का प्रस्ताव दिया। इसमें मनोहर ठाकुर ने शिकायतकर्ता को 60,000 रुपए नकद और 10 लाख रुपए के दो चेक, शिव शक्ति ट्रेडर्स करनाल के नाम पर देने को कहा। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की दबिश: नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

1 महीने में एजेंसी खोलने का दिलवाया विश्वास

मनोहर ने शिकायतकर्ता को विश्वास दिलाया कि वह खुद को कंपनी का मार्केटिंग मैनेजर बताकर, एक महीने के भीतर एजेंसी खोल देगा।हालांकि, पैसे देने के बाद मनोहर से बातचीत होती रही, लेकिन अचानक उसने अपना फोन बंद कर दिया। देशराज शर्मा ने बताया कि काफी इंतजार करने के बाद उन्हें आशंका होने लगी कि मनोहर ने उन्हें धोखा दिया है और उनकी मेहनत की कमाई को हड़प लिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर

पुलिस ने शुरू की जांच

इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस विभाग से सहायता मांगी है कि आरोपी को पकड़कर उनकी राशि वापस दिलाने में मदद की जाए। वहीं, थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज बता दें कि प्रदेश में आए दिन धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस जनता को सतर्क रहने की अपील करती नजर आई है। अब इस मामले में पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख