#अपराध

January 8, 2025

हिमाचल: पुलिस की गाड़ी को टक्कर लगा भागने का किया प्रयास- नशे संग गिरफ्तार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित जुब्बल क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां डीएसपी रोहड़़ू की गाड़ी को टक्कर मारने वाली गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गाड़ी में सवार दो युवकों से नशे का पदार्थ बरामद हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर दी है।

पुलिस की गाड़ी से टकराई कार

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान अपनी आधिकारिक गाड़ी में शिमला की ओर जा रहे थे। इस दौरान जब वह जुब्बल के प्रौंठी क्षेत्र में पहुंचे, तो एक कार ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्होंने फरार होने की भी कोशिश की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैलेंस बिगड़ने से पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट और पर्यटक था सवार

पुलिस ने की गाड़ी की तलाशी

वहीं, मौके पर पुलिस ने इन युवकों की गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने 1.34 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। जिसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए। बता दें कि ऐसी घटनाएं साफ संकेत दने का प्रयास कर रही है कि प्रदेश के कोने-कोने में चिट्टे के आदी युवक है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंपर भर्ती- दसवीं पास भी ले सकते हैं साक्षात्कार में भाग, यहां देखें डिटेल

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा की गई पहचान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम करतार सिंह (33) और पुनित (30) हैं। दोनों युवकों का संबंध जुब्बल से है। इनमें से एक युवक एक बैंक में कार्यरत है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लकड़ियां लाने गया था व्यक्ति, बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरा

पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि उनके पास यह चिट्टा कहां से आया और वे इसे कहां ले जा रहे थे। इसके अलावा पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इन युवकों का इस नशे के कारोबार से क्या संबंध है और क्या वे किसी बड़े तस्करी रैकेट से जुड़े हुए हैं।

क्या कहतें हैं डीएसपी प्रणव चौहान

उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और इस तरह के मामलों में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस न केवल इस मामले की गहन जांच कर रही है, बल्कि आगे भी नशे से संबंधित मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : वर्कशॉप चलाते हैं पिता, सरकारी अफसर बना बेटा- रंग लाई मेहनत

नशे के खिलाफ अभियान जारी

बता दें कि शिमला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है और पुलिस ने कई बार नशे के मामलों में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में भी पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई ने आरोपी युवकों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की ओर से इस तरह के मामलों में लगातार कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया गया है, ताकि नशे के अवैध व्यापार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख