#अपराध

November 10, 2024

हिमाचल : SBI बैंक कैशियर को था सट्टेबाजी का चस्का, ग्राहकों से 54 लाख की हेराफेरी

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाली की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कोतवाली बाजार ब्रांच में ब्रांच के एक कैशियर ने ऑनलाइन बेटिंग के चक्कर में बैंक को 54.64 लाख रुपये का चूना लगा दिया। बेटिंग की लत के शिकार हुए इस ब्रांच कैशियर ने शाखा को बड़ी चपत लगाते हुए हेरफेर किया है।

बेटिंग ऐप में गंवाता रहा लाखों

बताया जा रहा है कि आरोपी कैशियर रजनीश कुमार कई सालों से SBI की कोतवाली बाजार शाखा में कैशियर के तौर पर कार्यरत था। बैंक ने उसे एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी सौंप रखी थी। इसी लाखों की रकम को धीरे-धीरे बैंक के ATM में कैश डालते वक्त हेराफेरी करके ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग ऐप 4RaBet में निवेश किया और अपनी इस लत के चलते बैंक के पैसे को गंवाता गया। ह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के हाथ-पांव फूले- खत्म होती जा रही लोन लिमिट के बीच कैसे चलेगा प्रदेश?

सिस्टम पर भेजता था पूरा रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि शुरूआत में रजनीश ने अपनी निजी रकम को सट्टेबाजी में लगाना शुरू किया। धीरे-धीरे उसने बैंक के एटीएम में कैश डालने के दौरान उसमें हेराफेरी करना शुरू कर दिया। हर बार वह बैंक के खाते में दर्ज कैश से दो-तीन लाख रुपये कम लोड करता, जबकि सिस्टम को पूरी रकम का रिकॉर्ड भेजा जाता था। ह भी पढ़ें : हिमाचल : दुल्हन लेने जा रहा था दुल्हा- आधे रास्ते में हो गई बस से टक्कर

इंटरनल ऑडिट से हुआ घोटाले का खुलासा

जानकारी मिली है कि बैंक में कैश मिलान की प्रक्रिया में वक्त लगता था, इसलिए रजनीश की हेराफेरी पर तुरंत कोई ध्यान नहीं गया। बैंक के प्रबंधन को कुछ समय तक इस गबन का पता ही नहीं चला। जब इंटरनल ऑडिट हुआ, तो यह घोटाला उजागर हो गया। बैंक ने जांच शुरू की और पाया कि रजनीश कुमार ने पिछले कुछ महीनों में 54.64 लाख रुपये की हेराफेरी की थी। ह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों को नहीं मिलेगी जमानत! यहां जानें पूरा मामला

पुलिस को किया गया सूचित

जैसे ही यह मामला सामने आया, SBI के मैनेजर ने धर्मशाला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया है। इस धारा के तहत सरकारी कर्मचारियों और बैंकरों द्वारा किए गए आपराधिक विश्वासघात पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख