चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित तीसा उपमंडल के नकरोड़-हिमगिरि मार्ग पर स्थित खखड़ी जीरो प्वाईंट के समीप पुलिस की SIU सेल की टीम ने एक व्यक्ति को नशे संग धरा है। बता दें कि पुलिस की इस टीम ने एक व्यक्ति के पास से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस को देख भागने लगा था शख्स
बता दें कि देर शाम पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। तभी खखड़ी जीरो प्वाईंट के पास पुलिस को देख एक व्यक्ति घबराकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद टीम ने उसे पीछा कर दबोच लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बर्फबारी का इंतजार खत्म- इस दिन गिरेगी स्नो, किसान-बागवानों को मिलेगी राहत
414 ग्राम चरस बरामद
बताते चलें कि आरोपी की पहचान हरि सिंह के रूप में हुई है, जो कि चुराह तहसील के गांव कुड़थला का निवासी है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 414 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में विदेशी करेंसी लेकर आया था पंजाबी युवक- कीमत 51 लाख, पुलिस ने धरा
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत से रिमांड हासिल किया है और चरस की खरीद-फरोख्त से संबंधित पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 2 दिन से घर नहीं लौटा था शख्स, खाई में गिरी थी कार- नहीं बच पाया
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
इधर, आरोपी के खिलाफ तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जिले में सक्रिय चरस माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।