सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की RTO सोना चंदेल ने सीमावर्ती इलाके पांवटा साहिब में बड़ी कार्रवाई की, जिसमें उन्होंने कई बड़े वाहनों के चालान कर करीब 6.55 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। इस दौरान 2.55 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया। महिला अधिकारी ने विभागीय टीम के साथ रात के समय नाका लगाकर यह कार्रवाई अमल में लाई, जिससे ट्रक-टिपर ड्राइवरों में हड़कंप मच गया।
शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
RTO सोना चंदेल ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पांवटा साहिब-यमुनानगर हाईवे पर रात के समय बिना कागजात और ओवरलोडेड ट्रक-टिपर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। शिकायतों के आधार पर आरटीओ की टीम ने रात करीब 9:30 बजे बहराल के पास नाका लगाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल से बदलने जा रहा मौसम- 27 से होगी बारिश-बर्फबारी
40 से 50 ट्रकों और टिपरों की जांच
इस नाके करीब 40 से 50 ट्रकों और टिपरों की जांच की गई। कई वाहनों के पास कागजात पूरे नहीं थे, जबकि कई ओवरलोडेड थे। इस पर 4.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसमें से 1.25 लाख रुपये मौके पर वसूल किए गए। शेष जुर्माने की राशि पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को राशन देने जा रहा पिता खाई में गिरा- नहीं बच पाया
बांगरन में भी सख्त कार्रवाई
इसके अलावा, RTO ने हाल ही में बांगरन क्षेत्र में भी इसी तरह की कार्रवाई की थी। यहां उन्होंने ट्रकों और बसों की जांच की, जिसमें 2 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया, जिसमें से 1.30 लाख रुपये मौके पर वसूल किए गए। यह कार्रवाई ओवरलोडेड वाहनों और कागजात की अवहेलना पर की गई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में घुस गए 2 चोर, प्रिंसिपल के कमरे से उड़ाना चाहा सामान- एक गिरफ्तार
निजी बसों पर भी सख्ती
RTO सोना चंदेल ने बताया कि उन्होंने निजी बसों पर भी सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश अनुमति है, लेकिन इस समय भी नियमों की उल्लंघना की जा रही है। यहां रोजाना सैकड़ों ट्रक एक साथ पांवटा साहिब की तरफ आते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा में भी परेशानी आती है।
यह भी पढ़ें : मोहाली में गिरी इमारत, चपेट में आई हिमाचल की युवती, नहीं बच पाई- रेस्क्यू जारी
क्या कहती हैं RTO सोना चंदेल
RTO सोना चंदेल ने कहा कि शिकायतों के आधार पर बहराल और बांगरन में की गई कार्रवाई के दौरान करीब 6.55 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया, जिसमें से ढाई लाख रुपये मौके पर वसूल किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि नियमों की अवहेलना करने वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।