#अपराध

October 6, 2024

हिमाचल के निजी होटल में गौ मांस पकाने के आरोप- मुस्लिम समुदाय के दो युवक फरार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी होटल में कश्मीर से आए दो मुस्लिम समुदाय के लोगों पर गौ मांस पकाकर खाने का आरोप लगा है। यह घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही है। इसके संदर्भ में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति लिफाफे के साथ रसोई की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

हिंदू संगठनों का विरोध

लिफाफे में गौ मांस ले जाने का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन गुस्साएं है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी होटल में ही काम कर रहे हिंदू युवाओं को मिली, जिसके बाद उन्होंने विरोध जताया। इस दौरान हाथापाई की भी घटना हुई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बगीचा बैंक में गिरवी रखवाया, फिर करोड़ों रुपए की लगाई चपत

आरोपी रातों-रात फरार

आरोप है कि होटल के संचालक ने मामले को दबाने के लिए आरोपियों को गौशाला में ले जाकर गौ माता से माफी मंगवाई और इसके बाद उन्हें शिमला से रातों-रात भगा दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने होटल पर पहुंचकर तथ्यों की जांच की है और शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

पुलिस तक पहुंचा मामला

पुलिस ने मौके से बर्तन और फ्रिज की ट्रे को भी कब्जे में लिया, जिसमें मांस रखा और पकाया गया था। एसएचओ सदर शिमला, धर्म सैन नेगी ने बताया कि कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दी है कि कश्मीर से आए दो मुस्लिम समुदाय के लोग रईस खान और रिजवान होटल में गौ मांस पका कर खा रहे थे। हालांकि, मौके से कोई गौ मांस बरामद नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : शिमला की संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, तीन मंजिलों को तोड़ने के आदेश

मोटा मांस पर मचा बवाल

शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ आचार जैसा मोटा मांस लाया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह गौ मांस था या किसी और चीज का मांस। पुलिस वर्तमान में मामले की जांच कर रही है ताकि शहर में कोई भी अफवाह फैला कर माहौल खराब न कर सके।

क्या कहते हैं कमल गौतम

पूर्व हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि उन्होंने उन हिंदू युवाओं को साधुवाद दिया है जिन्होंने अपने धर्म के प्रति मजबूती दिखाई। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल में ऐसे कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है और पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। यह भी पढ़ें : अनुराग ने पूछा: टॉयलेट टैक्स की नौबत क्यों आई ? हिमाचल की हर तरफ हो रही जगहंसाई

4 साल से शिमला में होटल चला रहे थे आरोपी

गौरतलब है कि आरोपी रईस खान पिछले चार वर्षों से इस निजी होटल को लीज पर विजय के साथ पार्टनरशिप में चला रहा था, लेकिन गौ मांस खाने के आरोपों के बाद से रईस खान और रिजवान शिमला से गायब हो गए हैं। इस मामले की छानबीन चल रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख