#अपराध

September 12, 2024

हिमाचल: स्कूल बस के सामने रोकी कार, ड्राइवर को पीटा, फिर चाबी लेकर हुआ फरार

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पड़ते गांव त्यूड़ी में स्कूल बस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस चालक के साथ कार चालक ने मारपीट है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्कूल बस के आगे खड़ी कर दी कार

बताया जा रहा कि घटना सुबह के समय की है जब स्कूल बस चालक बाजार से क्रॉस हो रहा था। इसी वक्त सामने आती एक कार ने स्कूल बस के आगे अपनी कार रोक दीष कार में सवार एक महिला और पुरुष ने बस चालक के साथ बहस शुरू कर दी। यह भी पढ़ें: पोस्ट मास्टर ने लगाया लोगों को चूना, हाल ही में हुआ था तबादला

बहस के बाद मारपीट

जानकारी के अनुसार, बहस जब बढ़ गई तो कार चालक ने बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। कार चालक इतने में ही नहीं रूका, इसके बाद वह चाबी लेकर वहां से फरार हो गया। जिसके कारण बस लिंक रोड पर ही खड़ी रह गई। यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के बेटे से पकड़ा चिट्टा, हुआ गिरफ्तार- पिता ने दिया इस्तीफा

पुलिस में दी शिकायत

वहीं, पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए सुभाष चंद निवासी त्यूड़ी ने इस घटना के बारे में बताया कि कार चालक बस की चाबी लेकर फरार है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक पर मामला दर्ज कर दिया है। SP राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की वृंदावन से आ रही हमीरपुर डिपो की बस की चाबी निकालकर एक कार सवार फरार हो गया था और पंजाब के बठिंडा जा पहुंचा। इसके बाद पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने चालक को खोजकर उसे 30 हजार का चालान ठोक दिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख