कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ANTF (Anti Narcotics Task Force) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही एक टैक्सी में की गई। टैक्सी की तलाशी के दौरान चरस बरामद हुई और आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
नाकाबंदी के दौरान हुई गिरफ्तारी
DSP ANTF कुल्लू, हेमराज वर्मा ने जानकारी दी कि बीती रात एएनटीएफ की टीम ने बिलासपुर जिले के नरली क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान, पंजाब नंबर की एक टैक्सी को शक के आधार पर रुकवाया गया। टैक्सी सवार व्यक्ति ने बताया कि वह कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए यात्रा कर रहा था। पुलिस ने टैक्सी की तलाशी ली, जिसमें एक ट्राली बैग मिला। जब बैग की जांच की गई तो उसमें से 5 किलो 787 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं से गायब हुआ सरसों का तेल- महंगा तड़का लगाने को मजबूर हुई जनता
पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान जीवन सिंह के रूप में हुई, जो कुल्लू जिले के भुट्टी भलयानी गांव का निवासी है। चरस के साथ पकड़े जाने के बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ स्वारघाट थाना में NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : टैक्सी और कार में भिड़ंत-1 साल के मासूम से छिन गई मां की ममता, चालक भी नहीं बचा
पुलिस कर रही मामले की जांच
DSP हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने चरस कहां से खरीदी थी और उसे कहां सप्लाई करने का प्लान था। एएनटीएफ की टीम ने इस मामले में पूरी सतर्कता से कार्रवाई की और टीम में मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर, आरक्षी संदीप कुमार और आरक्षी अजय कुमार शामिल थे।