सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह मामला उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया है।
किराये के मकान में रखे थे हथियार
पुलिस के अनुसार, 1 नवम्बर की शाम को माजरा पुलिस थाने की एक टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव मेलियों धौलाकुआं का निवासी मीर कासिम अपने किराये के कमरे में अवैध हथियार रखता है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और मीर कासिम के कमरे पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा ड्रग गैंग के 8 और लोग अरेस्ट, अब तक 34 हुए गिरफ्तार
20 जिंदा राउंड और एक पिस्टल बरामद
जानकारी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई के दौरान मीर कासिम के कब्जे से 20 जिंदा राउंड और एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद किए गए। इसके बाद मीर कासिम के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अगले दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : फिर चर्चा में आए विधायक हंसराज: सरकार को दी थी सीधी चेतावनी- अब एक्शन!
5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में आगे की जांच के दौरान, पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें कामिल अंसारी गांव माजरा, अमजद उर्फ भूरा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी, विश्वास निवासी हरियाणा और ओवेश अंसारी, निवासी धौलाकुआं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
क्या कहती है पुलिस
एसएसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम ने इस मामले में समर्पण और तत्परता के साथ काम किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।