मंडी। हिमाचल प्रदेश स्थित मंडी जिले के पुलिस थाने में बीते कल उस वक्त हर कोई हैरान रह गया। जब एक मां अपने नशेड़ी बेटे को लेकर पुलिस के पास पहुंच गई। महिला अपने साथ एक बैग भी लेकर आई थी, जो कि उसके बेटे ने एक कार से चुराया था। महिला ने पुलिस के सामने बैग को अपने बेटे को सरेंडर करते हुए बताया कि उसका बेटा नशे का आदी है और इसी कारण से उसने यह चोरी की थी।
पहले दादा से पैसे लेकर नशा करता था
आरोपी युवक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा काफी लम्बे वक्त से गलत लोगों की संगत में पड़कर नशा करने लगा था। पहले वह नशा करने के लिए अपने दादा से पैसे लिया करता था, मगर जब घरवालों को उसकी इस करतूत के बारे में पता चला। तो वे लोग नशा छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र लेकर भी गए। जहां वह पूरे 6 महीने तक रहा मगर वहां से लौटने के बाद भी उसकी आदत छूटी नहीं।
यह भी पढें: चामुंडा मंदिर पास हेलीपैड पर सोए थे बच्चे: बैक हो रहा ट्रक ऊपर चढ़ गया- चार को रौंदा
वायरल हो गया था चोरी का वीडियो
आपको बता दें कि आज से कुछ रोज पूर्व ही इस लड़के का चोरी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में आरोपी युवक मंडी जिला स्थित संस्कृति सदन में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान पार्किंग में खड़ी कार से चोरी करता हुआ नजर आ रहा था। युवक द्वारा की गई इस चोरी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके घरवालों ने भी इसे देखा।
आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई ना की जाए
इसके बाद युवक की मां अपने बेटे और चोरी किए गए बैग को लेकर थाने आ गई। आरोपी युवक ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है और बताया कि नशे की खरीद करने के लिए उसने यह बैग चुराया था। मगर जब बैग से उसे पैसे नहीं मिले तब उसने बैग को जंगल में फेंक दिया। लड़के की मां ने भी पुलिस के सने यह बात कही है कि उसना बेटा नशे की पूर्ति करने के लिए चोरियां करता है।
यह भी पढें: PWD हिमाचल के कर्मचारी ने कमरे की कुंडी लगाई और खुद को कर लिया शू.ट
बहरहाल, जिस महिला का बैग चोरी हुआ था। वह उसे वापस मिल गया है और महिला ने आरोपी के खिलाफ कोई भी कानून कार्रवाई ना करने की बात कही है। हालांकि, महिला ने आरोपी युवक के परिवारजनों को इस बात की सलाह जरूर दी है कि उसे एक बार फिर नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया जाए।