#अपराध

July 15, 2024

11 को शादी: 12 को आई ससुराल और 13 को दुल्हन प्रेमी संग फरार

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक नवविवाहिता शादी के महज एक दिन बाद ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। मामला चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र स्थिक एक गांव का है। प्रेमी भी उसी क्षेत्र का रहने वाला था और युवती के संपर्क में था। नवविवाहिता अपने पति को धोखा देकर मायके से आधी रात को फरार हुई है।

शादी को हुआ था एक दिन

यह भी पढ़ें: हिमाचल में SPO जवान के घर से आई गोली चलने की आवाज : लोग पहुंचे तो.. बताया जा रहा है कि बीती 11 जुलाई को उक्त युवती की शादी हुई थी। 12 जुलाई को लड़के वाले बारात लेकर वापस गांव आ गए थे। इसके बाद ससुराल में शादी की रस्में पूरी करने के बाद13 जुलाई को नवविवाहित दूल्हा और दुल्हन युवती के मायके रहने के लिए गए थे। यहां युवती ने खुद अपनी मां के साथ सोने का हवाला देकर पति को अलग कमरे में सोने को कहा।

प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता

यह भी पढ़ें: महिलाओं को दिए 1500 रुपए वापस ले रहे: सुक्खू सरकार पर ठगी का आरोप वहीं, अगली सुबह जब सब सोकर जगे तो उन्होंने पाया कि युवती घर पर कहीं भी नहीं थी। देर रात वह किसी को भी कुछ बताए बिना अपने प्रेमी संग रफू-चक्कर हो गई थी। पूछताछ करने पर पता चला कि युवती का साथ के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। अब पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि आखिर लड़की ने ऐसा क्यों किया। शादी से पहले भी वह अपने प्रेमी के साथ शादी कर सकती थी लेकिन नवविवाहिता युवती के इस कदम के बाद लोग शादी में खर्च किए गए पैसों का हिसाब-किताब लगा रहे हैं। यह भी पढ़ें: बाबा ने बुलाया है, तो आप भी जाइये : आज से शुरू हुई श्री खंड महादेव की यात्रा

ससुराल वालों ने शिकायत करवाई दर्ज

मामले में युवती के ससुराल पक्ष की तरफ से भरमौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि युवती की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख