मंडी। कंगना रनौत को चंडीगढ़ में थप्पड़ पड़ने के बाद से हिमाचल और पंजाब के बीच छिड़ी कलह अब नए नए गुल खिला रही है। पंजाब के भरतगढ़ शहर में मंडी से चंडीगढ़ सवारियां लेकर जा रहे मंडी के टैक्सी चालक के साथ पंजाब के लोगों ने मारपीट की है।
दराट और डंडों से किया हमला
हमलावरों ने टैक्सी में सवार लोगों पर बिना कारण दराट, डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं हमलावरों ने टैक्सी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस संदर्भ में टैक्सी चालक ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी। मगर उस समय पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की।
यह भी पढ़ें: एक्शन में सरकार: पहले दो घंटे थाने में बैठाया, फिर घर के बाहर चलवा दी JCB
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया सच
मंडी शहर के साथ लगते बड़ीधार कटिंडी निवासी टैक्सी चालक योगराज ने यह आपबीती सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की है। योगराज ने बताया कि शुक्रवार रात को वह IIT कमांद से प्रशिक्षुओं को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था।
इसी दौरान राज को जब वह पंजाब के भरतगढ़ पहुंचा तो वहं करीब 10-15 लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद उन लोगों ने सवारियों पर तेजधार हथियारों और पत्थरों से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। जिन्हें स्थानीय टैक्सी चालकों और ढाबा संचालक द्वारा भरतगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया।
'पंजाब में आना सुरक्षित नहीं है'
योगराज का कहना है कि हिमाचल के लोगों का पंजाब में आना सुरक्षित नहीं है। वहीं, टैक्सी यूनियन मंडी का कहना है कि पुलिस, प्रशासन और सरकार द्वारा इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: लंगर सेवा कर रही थी महिला: मंदिर के लोगों ने लूट ली आबरू
आपको बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पंजाब में CISF कांस्टेबल द्वारा मारे गए थप्पड़ और चंबा जिला वाले मामले के बाद हिमाचल और पंजाब में विवाद बढ़ता जा रहा है। कंगना के थप्पड़ कांड के बाद से लगातार दोनों ही राज्यों के बीच इस तरह के कई सारे मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे दोनों राज्यों की छवि पर असर पड़ रहा है।