#अपराध

June 28, 2024

होटल में अचानक से खराब हुई तबियत: अस्पताल ले गए तो तोड़ा दम, जांच शुरू

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में पंजाब के एक पर्यटक की मौत हो गई है। यह पर्यटक पंजाब के अमृतसर से अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था। इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मृतक पर्यटक की पहचान 31 वर्षीय निशान सिंह पुत्र यादविंदर सिंह निवासी खिलचियांए तहसील बाबा बकालाए जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

निजी होटल में रूके थे सभी दोस्त

निशान सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ अमृतसर से मनाली घूमने आया था। मनाली घूमने के बाद वह गुरुवार को सुंदरनगर के एक निजी होटल में रूके हुए थे। यहीं पर बीती रात को अचानक निशान की तबीयत बिगड़ने लगी। उसके दोस्त निशान को रात को ही सुंदरनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: स्कूल के मेनेजमेंट ऑफिसर ने लड़की को जड़ा थप्पड़: बेटी संग थाने पहुंचा पिता

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

हिमाचल से जुड़ी ये बड़ी खबरें भी पढ़ें

लुधियाना के दो पर्यटकों ने किया हिमाचल के टैक्सी चालक का अपहरण

हिमाचल के एक टैक्सी चालक के अपहरण की खबर सामने आई है। अपहरण के आरोप पंजाब के लुधियान के दो पर्यटकों पर लगाए गए हैं। टैक्सी चालक दोनों पर्यटकों को लेकर मनाली से शिमला लौट रहा था, लेकिन इसी बीच बरमाणा के पास से वह लापता हो गया। चालक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी बरमाणा पाई गई है। वहीं उसकी टैक्सी लुधिसाना में मिली है, जिसमें खून के धब्बे भी मिले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख