मंडी/शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन शुरू होने के बाद से ही तबाही का दौर शुरू हो गया था। मानसून सीजन शुरू होने के बाद प्रदेश के कई जिला में बादल फटने की घटनाएं सामने आईं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई। वहीं कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
समेज गांव के कई लापता लोग सुन्नी डैम में मिल रहे हैं। ऐसा ही एक शव अब हिमाचल के मंडी जिला में मिला है। मंडी जिला में मिले इस महिला के शव ने एक बार फिर मनाली की 22 वर्षीय प्रिसिलिया की यादों को ताजा कर दिया है। लोगों के जहन में यही सवाल उठ रहा है कि कहीं यह मामला भी तो प्रिसिलिया जैसा ही नहीं है।
कहां तैर रहा था शव
मंडी जिला के सुंदरनगर की बीएसएल परियोजना के जलाशय में लोगों ने महिला के शव को तैरते हुए देखा। यह लोग सुबह सैर करने निकले थे, जिन्हें बीएसएल जलाशय में एक शव तैरता हुआ दिखा। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्त के बाद शव को जलाशय से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
- बीएसएनएल जलाशय में तैर रहा था महिला का शव
- सुबह सैर करने निकले लोगों ने बीएसएनएल जलाशय में महिला के शव को तैरते हुए देखा
- महिला की नहीं हुई अभी तक पहचान, पुलिस ने मंगवाई है लापता लोगों की सूची
- बाढ़ में लापता लोगों में से भी हो सकता है महिला का शव, लोगों ने जताई है आशंका
कहां से आई महिला की बॉडी
पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। लोगों ने आशंका जताई है कि पिछले दिनों ऊपरी हिमाचल में कई जगह बादल फटे थे, जिससे बाढ़ आ गई थी। यह महिला भी उसी बाढ़ की चपेट में आई होगी और बह कर यहां पहुंच गई। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बाढ़ में बहे लोगों की मांगी सूची
वहीं इस मामले में डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि बीएसएनएल जलाशय में महिला का शव बरामद हुआ है, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना दे दी है, साथ ही पिछले दिनांे ऊपरी हिमाचल में लापता हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि महिला के शव की शिनाख्त की जा सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 6 जिले अलर्ट पर: लैंडस्लाइड,फ़्लैश फ़्लड और जरूरत से ज्यादा होगी बारिश!
महिला की मौत ने खड़े किए कई सवाल
महिला की मौत कैसे हुई, यह भी एक बड़ा सवाल है। महिला की मौत नदी में गिरने से हुई होगी, या फिर बाढ़ की चपेट में आने से महिला की जान गई है। यह सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन पिछले दिनों मनाली के पास एक 22 साल की युवती का ब्यास नदी में शव मिलने के बाद से महिला की हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जयराम ने भी मांगा UCC: हिमाचल में लागू हुआ तो क्या बदलेगा, 5 पॉइंट्स में समझें
कहीं मनाली की प्रिसिलिया जैसा तो नहीं है मामला ?
इसका बड़ा कारण यह है कि ब्यास में 22 साल की युवती का शव मिलने के बाद उस मामले में भी बड़े खुलासे हुए थे। यह युवती अपने दो अन्य दोस्तों के साथ छह दिन से एक होटल में रह रही थी और इन्हीं दोनों दोस्तांे ने उस युवती को ब्यास नदी में फेंका था। ऐसे में बीएसएल जलाशय में मिले शव मामले में क्या बड़ा खुलासा होता है, यह जांच का विषय है और पुलिस इस पर से जल्द ही पर्दा उठाएगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल की लड़की को महंगी पड़ी दोस्ती: युवक ने जीरकपुर बुलाकर लूटी आबरू
प्रदेश में अभी भी 40 लोग लापता
हिमाचल में 31 जुलाई को प्रदेश के मंडी कुल्लू और शिमला के समेज गांव में भयंकर त्रासदी आई थी। जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी और कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मंडी, कुल्लू और समेज गांव मंे ही अब तक 40 के करीब लोग लापता हैं। कुल्लू के निरमंड में बागीपुल के सैलाब में 7 लोग बह गए थे, जिनमें से अब तक 2 लोगों के ही शव मिले हैं। सात लोग अभी भी लापता हैं।
यह भी पढ़ें: “हिमाचल पुलिस ने कुछ नहीं किया, अपनी बेटी को हमने खोजा- CBI जांच हो”
50 दिन में 201 लोगों की हो चुकी है मौत
हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें सड़क हादसों का आंकड़ा भी शामिल है। यह खुलासा आपदा प्रंबंधन की 27 जून से 14 अगस्त तक की रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पिछले 50 दिन में ही 201 लोगों की मौत हुई है, इसमें 88 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। जबकि 113 लोगों को लैंडस्लाइड, डूबने, ढांक से गिरने और फ्लैश फ्लैड की चपेट में आने से हुई है।