#अपराध

May 31, 2024

हिमाचल: बीबीएमबी नहर में एक साथ कूद गए युवक-युवती, फैली सनसनी

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में आए दिन लोगों के नदी में डूबने की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन कई बार तो लोग खुद ही आत्महत्या के इरादे से नदियों में छलांग लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक युवक और युवती ने एक साथ नहर में छलांग लगा दी। दोनों ने नदी में छलांग क्यों लगाई, इसका तो अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लोग इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं।

BBMB नहर में कूद गए युवक युवती

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सुंदरनगर में स्थित BBMB नहर में एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी। दोनों ने बग्गी के पास ही BBMB नहर में छलांग लगा दी। यह भी पढ़ें: सीर खड्ड में डूबा 17 साल का युवक, मां-बाप का था इकलौता सहारा युवती के साथ नदी में छलांग लगाने वाले युवक के पिता को जब पता चला तो बेटे को बचाने के लिए उसने भी नहर में छलांग लगा दी। इसी बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।

युवक तो बच गया पर उसका पिता और युवती लापता

स्थानीय लोगों ने युवती के साथ नदी में कूदे युवक को तो बचा लिया, लेकिन युवती और युवक के पिता नहर में बह कर लापता हो गए। बताया जा रहा है कि युवती शकरोहा गांव की रहने वाली है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिजली के खंभे से टकराई बाइक, नहीं बची चालक की जान जबकि युवक का पिता नलसर पंचायत के गांव बोरा दरबाथू का निवासी बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और युवती और बचाए गए युवक के पिता की तलाश में जुट गई है।

दोनों ने क्यों लगाई छलांग नहीं हुआ खुलासा

युवक और युवती ने नहर में छलांग क्यों लगाई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नहर को खंगालना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सतलुज में समाया डंपर, चालक का नहीं मिला कोई सुराग युवक और युवती के एक साथ नहर में कूदने पर पूरे क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई है। वहीं चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं और प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं। सच्चाई क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख