#अपराध

October 29, 2024

हिमाचल में विवाहिता ने खुद पर छिड़का तेल, लगा ली तिली; जानें क्या रही वजह

शेयर करें:

सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल में आज भी दहेज से जुड़े हुए मामले सामने आते रहते हैं। इन मामलों में कई विवाहित महिलाएं अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ खड़ी होकर न्याय मांगती हैं तो कई प्रताड़ना से तंग आकर अपनी ही जीवनलीला तो खत्म कर लेती हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां महिला ने अपनी ही जान दे दी है।

ससुराल में विवाहिता ने खुद को लगाई आग

दरअसल मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर से सामने आई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुद को ही आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें हिमाचल : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर

30 साल की थी विवाहित महिला

बताया जा रहा है कि सुंदरनगर के चांबी क्षेत्र की एक महिला 30 वर्षीय चंपा देवी ने आत्महत्या कर ली है। बेटी की मौत के बाद उसके पिता राम चंद्र पुत्र सिंधु राम गांव व डाकघर मोवीसेरी तहसील चच्योट ने बीएसएल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की गुहार लगाई है। अपनी शिकायत में राम चंद्र ने बताया कि ससुराल वाले मेरी बेटी को तंग करते थे। यह भी पढ़ें हिमाचल : पार्क करते वक्त खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार

ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

रामचंद्र ने बताया कि उनकी बेटी की शादी चांबी क्षेत्र के पवन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही पवन कुमार के माता पिता यानी बेटी के सास ससुर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। यह लोग अकसर घर के कामों को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका दामाद पवन कुमार भी बेटी चंपा को खर्च नहीं देता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में जेल के कैदी कामगार बन पाल रहे परिवार, हर महीने कमा रहे 35 हजार

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

परिवार की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर और पति की बेरूखी से परेशान उनकी बेटी ने खुद को आग लगा ली। जब तक उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, तब तब उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: बीड़ बिलिंग में क्रैश हुआ पैराग्लाइडर, हवा में टकराए दो विदेशी पायलट

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख